नाबालिगों के आधारकार्ड पर निकालीं 12 सिम:डिजिटल अरेस्ट केस में गिरफ्तार आरोपी आधार अपडेट कैम्प लगाता था

Updated on 02-12-2024 12:44 PM

भोपाल में टेलीकॉम इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट करने के केस में गिरफ्तार आरोपी से नई बात पता चली है। उसने 150 सिम दूसरे लोगों के आधारकार्ड पर निकालकर बेची हैं। 12 सिम तो नाबालिगों के नाम पर हैं। इसके लिए वह जगह-जगह कैम्प लगाकर आधारकार्ड अपडेट करने का काम करता था।

भोपाल शहर में बजरिया इलाके के गायत्री नगर में रहने वाले टेलीकॉम इंजीनियर प्रमोद कुमार (38) को साइबर क्रिमिनल्स ने 12 नवंबर को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर लिया था।

इस केस में पहली गिरफ्तारी धीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा की 28 नवंबर को हुई। पूछताछ में उसने बताया कि ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) के जरिए वह फर्जी तरीके से सिम इश्यू करा लेता था। कानपुर के दुर्गेश को 1 हजार रुपए में 1 सिम बेचा करता था। दुर्गेश ने उसे बता रखा था कि वह ऑनलाइन गेम खेलता है, इसके लिए उसे अलग-अलग सिम की जरूरत पड़ती है।

बता दें, नाबालिगों के नाम से सिम इश्यू नहीं होती। पुलिस का कहना है कि इस बारे में पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) के संचालक से पूछताछ की जाएगी। सिम डिस्ट्रीब्यूटर से भी पूछताछ करेंगे। टेलीकॉम कंपनी को लेटर लिखकर जानकारी देंगे।

धीरेंद्र को भोपाल क्राइम ब्रांच ने महोबा (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार किया था। दुर्गेश की तलाश में दो टीमें जुटी हुई हैं।

वीडियो कॉल पर धमकाने वालों की पहचान नहीं टेलीकॉम इंजीनियर को वीडियो कॉल पर पुलिस की वर्दी में धमकाने वाले तीन में से एक आरोपी दुर्गेश के होने का पता चला है। दो आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि दुर्गेश की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के दूसरे सदस्यों की जानकारी हो सकेगी। इसके बाद ही खुलासा होगा कि धीरेंद्र के जरिए बेची जा चुकीं 150 सिमों का इस्तेमाल कहां और कौन-कौन लोग कर रहे थे।

ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस पुलिस ने प्रमोद को कॉल पर धमकाने वाले डिवाइस का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस ट्रेस किया था। इसकी लोकेशन कानपुर में मिली थी। फौरन भोपाल पुलिस ने कानपुर पुलिस को इनपुट दिया। हालांकि, इससे पहले ही कॉलर नंबर बंद कर अपनी लोकेशन को चेंज कर चुका था।

अगले दिन पुलिस की टीम कानपुर रवाना हुई। इसके पहले प्रमोद को धमकाने में इस्तेमाल सिम की जानकारी निकाली जा चुकी थी। यह विकास साहू के नाम पर रजिस्टर्ड थी। महोबा का एड्रेस था। टीम महोबा पहुंची और विकास को हिरासत में लिया।

विकास ने पूछताछ में बताया कि उसे ठगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हाल ही में उसने आधार को अपडेट कराया था। इसे गांव के धीरेंद्र ने अपडेट किया। धीरेंद्र कैम्प लगाकर गांव-गांव पहुंचकर आधार अपडेट करता है। शक होने पर पुलिस ने धीरेंद्र को हिरासत में लिया। इसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।

फर्जी तरीके से ऐसे निकालता था सिम आरोपी ग्रामीणों के आधारकार्ड को अपडेट करने के नाम पर ई-केवाईसी करता था। उनके नाम पर सिम कार्ड जारी करा लेता था। ई-केवाईसी एक डिजिटल प्रोसेस है। इसके जरिए फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, बिजनेस, कस्टमर की पहचान और एड्रेस को आधार प्रमाणीकरण के जरिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से वेरिफाइड करते हैं। इसमें भौतिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार शराब नीति में परिवर्तन करेगी। अभी तक दुकानों के समूह बनाकर नीलामी की जाती थी लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए एकल दुकान की नीलामी होगी।…
Advt.