अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता स्टारर 'दृश्यम 2' पिछले साल 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इसके बाद हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं, जैसे वरुण धवन-कृति सेनन की 'भेड़िया' और रणवीर सिंह की 'सर्कस', लेकिन कोई भी मूवी 'दृश्यम 2' की कमाई को हिला नहीं पाई। ये मूवी रिलीज के इतने दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है, लेकिन अब इसकी कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में हो गई है। आइये जानते हैं कि इसने 54वें दिन यानी मंगलवार को कितने रुपयों का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' भी रिलीज के 26वें दिन इंडिया में करोड़ों में कमा रही है। आइये जानते हैं, दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
पहले बात करते हैं Avatar: The Way of Water की, 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी। इसने 25वें दिन 374.50 करोड़ रुपये कमाए थे। 26वें दिन (10 जनवरी) की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2.90 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Drishyam 2 Box Office Collection: अब बात करें अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' की तो इस मूवी ने रिलीज के 53वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 238.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 54वें दिन (मंगलवार) की बात करें तो फिल्म ने 0.30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।