रविवार को पांच लड़कों के डूबने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने डीएम ईस्ट बोट क्लब और फायर ब्रिगेड स्टाफ की मदद से पांचों लड़कों के शव को नदी से बरामद किया और पोस्ट मार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा दिया गया.
दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा यूपी के ग्राम सलारपुर से भगवान कृष्ण की मूर्ति विसर्जन के लिए 17-18 लड़कों का समूह डीएनडी के नीचे यमुना नदी पर आया हुआ था. सभी ने मिलकर मूर्ति विसर्जित की. लेकिन मूर्ति नदी में कुछ दूरी पर जाकर अटक गई. मूर्ति को फिर से पानी में विसर्जित करने के लिए 6 लड़कों ने दोबारा नदी में छलांग लगी दी. लेकिन एक ही लड़का वापस किनारे पर आ सका. बाकी के पांच लड़के पानी के तेज बहाव के चलते यमुना में डूब गए.
डूबे हुए लड़कों की पहचान इस प्रकार की गई है
1. अंकित पुत्र राजेंदर आयु: 20 वर्ष
2. भाग्यशाली पुत्र राजेंदर उम्र 16 वर्ष
3. ललित पुत्र हरि किशोर आयु: 17 वर्ष
4. बीरू पुत्र रामनाथ आयु:19 वर्ष
5. ऋतु राज उर्फ शानू पुत्र मुन्ना श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष